Blog Kya Hai | Blog Kaise Banaye | Blog Meaning in Hindi

जब घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके की बात करते हैं तब आपको Blog या blogging शब्द सुनने को मिलता है। अब ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको पता होना चाहिए Blog Kya Hai, blog meaning in hindi, blogging meaning in hindi, Blog kaise banaye, Benefits of Blogging.
अगर आपका भी सवाल यही है तो आज हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग के बारे में।
क्या आप जानते हैं की ब्लॉग्गिंग की मदद से आज बहुत famous bloggers लाखों रूपये कमा रहें हैं, जो आप भी कमा सकते हैं बस आपको इसके लिए सीरियस होना पड़ेगा और थोड़ी म्हणत करनी पड़ेगी।  घबराइए नहीं क्यूंकि यह सब एक जॉब करने से बहुत आसान है।
बस आपको इस आर्टिकल को बड़े ध्यान से पड़ना है क्योकि हम आपको blog meaning in hindi, blogging meaning in hindi, Blog kaise banaye, Benefits of Blogging और साथ ही ब्लॉग से हजारों-लाखों रुपये कैसे कमाते है सब अच्छी तरह से बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते हैं।
blog meaning in hindi, blogger meaning, blogger meaning in hindi, personal blog meaning in hindi, Blogging, Blog in hindi, Blogging kya hai, What is blogging in hindi, Blog, Blog meaning in hindi, Blogging in hindi, Hindi Blog, What is blog in hindi?, ब्लॉग, हिंदी ब्लॉग, starting a blog, create a blog, personal blog, best blogging platform, blogging for beginners, blog design, best free blogging platform

Table of Contents

Blog Kya Hai, Blog Meaning in Hindi ब्लॉग क्या होता है

Blog एक तरह की वेबसाइट ही होती है जहाँ पर आप अपने विचारों को साझा करते है लेकिन Blog और website में थोड़ा फ़र्क होता है जिसके बारे में हम आगे बताएँगे।
सरल भाषा में Blog Meaning in Hindi यह है कि, किसी भी जानकारी को लिखकर इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुँचाना ब्लॉग कहलाता है। यह एक डायरी की तरह है जिसमें आप जो चाहें लिख सकते है फर्क बस इतना है कि ब्लॉग को आप लाखों करोड़ो लोगो तक इंटरनेट के माध्यम से पंहुचा सकते हैं।
ब्लॉग किसी एक विषय (niche) को आधार बनाकर बनाई जाती है। जैसे अगर आप कुकिंग पर ब्लॉग लिख सकते हैं, या टेक्नोलॉजी पे ब्लॉग बना सकते हैं।
ब्लॉग बनाकर आप लोगों तक कोई भी बात पहुंचा सकते हैं, अपने जीवन के बारे में लिख सकते हैं, कोई प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।

Blogger Meaning in Hindi ब्लॉगर क्या होता है

ब्लॉगर उसको बोलते हैं जो ब्लॉग लिखता है, जैसे यदि आप भी कोई ब्लॉग लिखना शुरू करते हैं तो आपको भी ब्लॉगर कहा जाएगा, जैसे अभी यह पोस्ट “Blog Kya Hai” आप पढ़ रहे हैं जिसे मैंने लिखा है मतलब मैं एक ब्लॉगर हूँ।
मतलब ब्लॉग बनाकर उस पर काम करने वाले व्यक्ति को Blogger कहा जाता हैं जो पूरी तरह ब्लॉग को चलाता है, उसे control करता है। या यूँ कह ले कि ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करने वाला Blogger कहलाता है।

Blogging Meaning in Hindi ब्लॉग्गिंग क्या है

जब कोई ब्लॉगर ब्लॉग लिखता है तो उस लिखने के कार्य को blogging कहा जाता है। मतलब जब कोई ब्लॉगर ब्लॉग बनाकर उस पर वो सभी कार्य नियमित रूप में करता है जैसे की ब्लॉग लिखना, ब्लॉग design करना, SEO करना आदि, उसे Blogging कहा जाता हैं।
सरल भाषा में Blogging Meaning यह है कि जैसे कोई राइटर जब कुछ लिखता है तो उस लिखने की प्रक्रिया को हम राइटिंग कहते हैं, उसी तरह ब्लॉग लिखने की प्रक्रिया को ब्लॉग्गिंग कहते हैं।

Blog Post क्या होता है

Blog Post उस article को कहा जाता है जो की blogger अपने blog में लिखता है। जैसे यह article जो आप पढ़ रहे हैं, यह एक blog post है जो मैंने इस blog में लिखी है। अब आप अगर मेरे ब्लॉग में किसी दूसरे आर्टिकल में जाते हैं तो आपको वह भी एक blog post मिलेगा।

Benefits of Blogging ब्लॉग बनाने के फायदे

ब्लॉग्गिंग के कई फायदे होते हैं और लोग भी अपने अलग-अलग फायदों के लिए ब्लॉग्गिंग करते हैं। ज्यादातर लोगों का उद्देश्य बस पैसे कमाना होता है, कित्नु कुछ लोग बस अपने विचारों को प्रकट करने के लिए ब्लॉग की शुरुआत करते हैं।

तो चलिए ब्लॉग्गिंग के फायदे (benefits of blogging) के बारे में जानते हैं।

1. आप अपने विचारों, न्यूज़ , रोचक कहानियाँ  और किसी भी प्रकार की information को ब्लॉग के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते हैं।
2. इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते तो blogging आपके लिए एकदम सही प्लेटफार्म है।
3. इंटरनेट की दुनिया में प्रसिद्ध होने के लिए blogging एक शानदार विकल्प है।
4. ब्लॉग्गिंग या ब्लॉग के माध्यम से आप ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। यदि आपका पहले से ही Business है तो ब्लॉग की मदद से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक पा सकते हैं।
5. अपने क्षेत्र में महारत हासिल करके एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित हो सकते हैं।
6. सबसे बड़ी बात यह आपको एक बेहतर लेखक बना सकता है। ब्लॉग से पैसे कमाने में समय तो लगता ही है लेकिन पैसे कमाने के साथ साथ आपकी राइटिंग स्किल भी सुधरती है।
7. आप अपना ऑनलाइन नेटवर्क बना सकते हैं, ऑनलाइन नेटवर्क बढ़ाने के लिए ब्लॉग्गिंग एक शानदार विकल्प है।
8. दूसरों से बहुत कुछ सीख सकते हो, जैसे जैसे आपका ब्लॉग आगे बढ़ता रहता है वैसे वैसे ही आप ऑनलाइन की दुनिया में प्रसिद्व लोगों से बहुत कुछ सीखने लगते हो।
9. जब आप ब्लॉग से पैसे कमाने लग जाते हो तो आपको किसी भी प्रकार के Job कि जरूरत नहीं रहती, क्योंकि ब्लॉग्गिंग नौकरी से कई ज्यादा बेहतर है।

Types Of Blog In Hindi

दोस्तों blog meaning और benefits of blogging जानने के बाद अब आप भी पूरी तरह से तैयार हो गए होंगे ब्लॉग बनाने के लिए लेकिन अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की आप किस प्रकार का ब्लॉग (types of blog) बना रहे हैं।

ब्लॉग कई प्रकार (Types of blog) के होते हैं, चलिए कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।

1. Personal Blog
2. Corporate Blog
3. Niche Blog – किसी एक विषय पर ब्लॉग जैसे-

    a. मनोरंजन ब्लॉग (Entertainment Blog)
    b. मूवीज ब्लॉग (Movies Blog)
    c. फ़ूड ब्लॉग (Food Blog)
    d. हेल्थ ब्लॉग (Health Blog)
    e. एजुकेशन ब्लॉग (Education Blog)
    f. टेक्नोलॉजी ब्लॉग (Technology Blog)
    g. ट्रेवल ब्लॉग (Travel Blog)
    h. विज्ञान ब्लॉग (Science Blog)
    i. खेल ब्लॉग (Sports Blog)
    j. फैशन ब्लॉग (Fashion Blog)
    k. समाचार ब्लॉग (News Blog)

4. Micro Niche Blog – जैसे खेल के विषय में Micro Niche Blog हुआ क्रिकेट।
5. Affiliate Blog
6. इवेंट ब्लॉग Event Blog
7. मीडिया ब्लॉग Media Blog

दोस्तों, ब्लॉग के प्रकार (types of blog) बहुत हैं। पर हमने आपको मुख्य ब्लॉग के प्रकार (types of blog) ही बताये हैं जिसका जानना आवश्यक है।

Blog Kaise Banaye – How To Create a Blog

सबसे पहले यह जान लें कि ब्लॉग बनाना आसान है, जैसे कोई फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट  बनाना। बस आपको ब्लॉग बनाते समय कुछ बातो का ध्यान रखना होता है।
ब्लॉग कैसे बनाए जानने के लिए हमने आपके लिए कुछ steps बनाए है, बस आप इन steps को ध्यान से पढ़ें, और अंत में आप पूरी तरह से सीख जायेंगे कि ब्लॉग कैसे बनाये।

Step 1) टॉपिक (Niche) चुने

आपने ब्लॉग बनाने की सोच तो ली पर क्या आपने सोचा कि किस विषय पर ब्लॉग बनाये ?
तो सबसे पहले कोई एक विषय चुने जिस पर आप ब्लॉग लिखना चाहते हैं, लेकिन ध्यान रहे की विषय ऐसा हो जिसके बारे में आप इंटरेस्टेड हो, knowledge हो, और आप उसके विषय को लेकर passionate हो।
जैसे आपको खाना बनाने का शौक है तो आप अलग अलग recipe के बारे में ब्लॉग लिख सकते हैं, या अगर आपको बॉडी बिल्डिंग का शौक है तो आप excercise या डाइट के बारे में ब्लॉग लिख सकते हो।
जिस भी विषय में आपका इंटरेस्ट होता है उस विषय में आपकी knowledge भी अच्छी होती है बस आपको पुरे passion के साथ उस विषय पर लिखने की जरुरत है।
मुझे उम्मीद हैं कि मैं जो बताना चाह रहा हूँ, वो आप समझ रहे हैं कि आपको ब्लॉग किस टॉपिक (Niche) पर बनाना है।

Step 2) Platform चुने Best Blogging Platform

जब आप आपने टॉपिक चुन लेंगे तो दूसरा काम है एक बढ़िया blogging platform चुनने का। किसी भी ब्लॉगर के लिए सबसे जरूरी होता हैं best blogging platform, यहाँ वह अपना ब्लॉग create करता हैं।
मतलब Blogging platform वह जगह है जहां पर हम अपना blog बनाते हैं और लिखते हैं।
एक समय था जब कोई वेबसाइट बनाने के लिए हमे coding का जानना जरुरी होता था, लेकिन अब ऐसे tools आ गए हैं, जिनकी मदद से हम किसी भी वेबसाइट को कुछ ही मिनट में बना सकते हैं, वो भी बिना किसी coding knowledge के। और ऐसे tools को यह blogging platform कहते हैं। जिनमे मुख्य हैं “blogger.com” और “WordPress” best blogging platform हैं।
Free blog  लिखने के  लिए best blogging platform है blogger.com, और पैसे देकर ब्लॉग लिखने के लिए best blogging platform है WordPress.

तो चलिए पहले बात करते हैं कि blogger.com में फ्री ब्लॉग कैसे बनाये। यह भी हम 5 points में बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं-

1 सबसे पहले आप Gmail Account बना ले जो कि बहुत ही आसान काम है। Gmail Account बनाने के बाद आपको blogger.com पर जाना है।
2 फिर आप Create Your Blog पर क्लिक करें और Gmail Account की मदत से इसमे लॉगिंग करें।
3 अब अपने ब्लॉग का नाम को चुनें, आप अपने विषय से मिलता हुआ नाम रख सकते हैं जैसे अगर आप खाना बनाने विषय सोच रहें हैं तो Foodies नाम रख सकते हैं। जैसे मेरे ब्लॉग का नाम है Hindimejio.
4 इसके बाद अपने ब्लॉग का एड्रेस डालें, लेकिन यह यूनिक होना चाहिए, जैसे Foodies.blogspot.com, इसके availablity भी होना जरुरी है। जैसे मेरे ब्लॉग का एड्रेस है Hindimejio1.blogspot.com.
5 अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग के डिज़ाइन के लिए Theme सेलेक्ट करें, इसमें आपको free blogger templates मिल जाते हैं जो आप बाद में भी चेंज कर सकते हैं। फिर Create Blog पर क्लिक करने के बाद आपका ब्लॉग बनाकर तैयार हो जाएगा।
तो दोस्तों इस प्रकार आप एक साधारण ब्लॉग फ्री में कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं Blogger.com पर, यह best free blogging platform इसलिए है क्यूंकि यह Google का ही प्रोडक्ट् है,  लेक़िन अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते है WordPress पर तो आपको नीचे के steps फॉलो करने होंगे।

अब बात करते हैं WordPress की जो दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला best blogging platform है।

Blogging के लिए सब आपको यही सुझाव देंगे कि आप WordPress पर काम करें क्योंकि इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसमें बहुत सारे ऐसे टूल्स मिल जाते हैं जिससे आप अपने ब्लॉग को और भी शानदार तरीके से लोगो के सामने पेश कर सकते हैं।
शुरुवात (blogging for beginners) आप Blogger.com से कर सकते हैं लेकिन जैसे ही आपका ब्लॉग चलने लगता है तो आप बाद में WordPress में शिफ्ट कर सकते हैं।
WordPress में आपको डोमेन और होस्टिंग की जरुरत पड़ती है जिसके पैसे लगते हैं, वही Blogger.com में फ्री subdomain गूगल देता है और होस्टिंग भी फ्री होती है।
अब आप सोच रहें होंगे कि ये डोमेन क्या होता है, अगले step में हम आपको यही बताने वाले हैं।

Step 3) Domain Name चुने

डोमेन किसी भी वेबसाइट का address होता हैं, जैसे की किसी के घर तक पहुँचने के लिए उसका पता ज़रूरी होता है, domain name ठीक वही काम करता है।
जैसे हमारी इस वेबसाइट का डोमेन हैं Hindimejio.com, जैसे गूगल की साइट खोलने के लिए आप उसका डोमेन नाम डालते हो google.com, Amazon के लिए amazon.com आदि।
ब्लॉग बनाने के लिए अब आपको एक domain name चुनना होगा। वैसे डोमेन की जरुरत Blogger.com में नहीं होती क्यूंकि वहां आपको फ्री subdomain (hindimejio1.blogspot.com) मिल जाता है, लेकिन अगर आप Blogger.com में subdomain नहीं चाहते तो आप Custom Domain name (जैसे hindimejio.com) खरीद के उसे Blogger.com ऐड कर सकते हो।
लेकिन WordPress में आपको domain name लेना पड़ता है।
तो चलिए अब हम बात करते हैं कि Domain Name कहा से लें.
डोमेन नाम लेते समय एक बात का ध्यान रहे कि डोमेन हमेशा trusted वेबसाइट से ही ले और जिस वेबसाइट से डोमेन लेने की सोच रहे हैं, लेने से पहले उसकी rating जरुर check करे।

कुछ फेमस companies जो Domain sell करती है –

Step 4) Hosting

दोस्तों जब आप एक डोमेन नाम ले लेते हो तो आपको एक होस्टिंग की जरूरत भी पड़ती है जैसे किसी घर को बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता होती है। वैसे ही डोमेन और ब्लॉग से जुडी सामग्री को रखने के लिए एक होस्टिंग की जरुरत पड़ती है।
आप कुछ भी अपने ब्लॉग पर लिखते हैं, या pictures, videos अपने ब्लॉग पर लगाते हैं तो यह सब एक वेब होस्टिंग में स्टोर हो जाती है।
अब जैसे कि मैंने आपको पहले भी बता दिया था कि Blogger.com में तो होस्टिंग फ्री होती है लेकिन wordpress के लिए ये जरुरी होती है।
यह एक ऐसा step है जहा ज्यादातर ब्लॉगर confuse होते हैं कि कौन सी होस्टिंग प्लान लेना सही रहेगा, कहा से लेना सही रहेगा आदि।
अगर शुरुवात में आपके ब्लॉग में ट्रैफिक कम हैं तो आप hosting के लिए कम पैसे लगाए लेकिन जैसे जैसे ट्रैफिक बढ़ता है तब आप शिफ्ट कर सकते हैं अच्छी और ट्रस्टेड होस्टिंग में।
होस्टिंग 4 तरह की होती है Shared होस्टिंग, VPS, Dedicated और cloud होस्टिंग।
Shared होस्टिंग web hosting मे सबसे प्रसिद्व और सबसे कम expensive होस्टिंग service होती है। इसकी price कम होने का मुख्य reason यह है की एक साथ बहुत सारी website एक single server पर host होती है और server के साथ इसकी cost सभी website owner के बिच share होती है।
और जब वेबसाइट का traffic बढ़ता है तो आप VPS, dedicated hosting में switch कर सकते है लेकिन ये shared hosting की तुलना मे महंगे होते है क्यूंकि इसमें आपको एक अलग सर्वर दिया जाता है।

अब बात करते हैं कि होस्टिंग कहाँ से लें, कौन सी companies हैं बेस्ट होस्टिंग के लिए –

आप इनमे से किसी भी कंपनी से होस्टिंग ले सकते हैं सभी कंपनी अच्छी है। बस होस्टिंग लेते समय आपको ये ध्यान रखना होता है कि उसका कस्टमर केयर सपोर्ट अच्छा हो।
 
वैसे अगर मैं बताऊँ तो sitegroung बेस्ट है लेकिन expensive भी है, लेकिन यहाँ फिर वही बात आती है कि शुरुवात में आप कोई भी होस्टिंग ले लेकिन जब ट्रैफिक अच्छा हो जाता है या आप ब्लॉग से अच्छे पैसे कमाने लग जाते हैं तब आप अच्छे होस्टिंग कंपनी में शिफ्ट हो सकते हैं।
मतलब आप शुरुवात में shared होस्टिंग ले जो आपको सस्ती मिल जाएगी Hostgator, Hostinger या Godaddy से।

Step 5) Blog Setup

अब जब आप डोमेन नाम और होस्टिंग ले लेते हैं तो आपको जरुरत है अपने blog setup करने की।
पहला स्टेप आता है कि Domain को hosting के साथ जोड़े। उसके बाद आप Hosting में WordPress install करें।
अब WordPress install करने के बाद WordPress की कुछ बेसिक सेटिंग करनी होती है, जैसे एक थीम अपलोड करनी पड़ती है, कुछ plugins add करने होते हैं आदि।
अगर आपको यह जानना है कि Domain को hosting के साथ कैसे जोड़े ? Hosting में WordPress को कैसे install करें ? WordPress install करने के बाद WordPress की कुछ बेसिक सेटिंग कैसे करें ? तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं हम जल्द ही आपके लिए इसपर भी पोस्ट लेकर जाएंगे।

Step 6) Blog Design

अब जब आप एक ब्लॉग लिखने के लिए तैयार हो जाते हैं तो उससे पहले उस ब्लॉग पर एक Theme design की जरुरत पड़ती है।
जैसे किसी घर को अच्छा दिखने के लिए हम उसमे सफेदी करते हैं, घर में सोफे, बेड आदि रखते है ठीक वैसे ही ब्लॉग को सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए एक Theme design की जरुरत पड़ती है।
Theme की मदद से font, color भी बदल सकते हैं, सुन्दर design बना सकते है । इसकी मदद से हम  blog पढ़ने वालों को शानदार अनुभव करा सकते हैं जिससे कि वह हमारे blog पर दुबारा आए।
Blogger.com और WordPress दोनों की जगह आपको theme free में मिल जाते है। बस Blogger.com में ऑप्शन काम होते हैं और WordPress में इसकी भरमार है जिसका इस्तेमल करके आप ब्लॉग को बढ़िया से डिजाईन कर सकते हैं।
बहुत सी थीम पैसे में भी आती है लेकिन शुरुवात में आपको इसमें पैसे लगाने की कोई जरुरत नहीं है।

Step 7) पोस्ट लिखे और पब्लिश करें

पिछले सारे स्टेप्स आप ध्यान से समझने के बाद अब बात आती है, पोस्ट लिखने की, अब आपको बस अपना राइटिंग स्किल दिखाना है, जो भी टॉपिक आपने चुना है उस पर लिखना शुरू कीजिये, Publish कीजिये और पैसे कामना शुरू कीजिये। जितना ज्यादा अच्छा पोस्ट और उस पर SEO करा होगा उतनी ही जल्दी आप कमाते जायंगे।

Blog Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों अब आप जान गए है blog meaning in hindi, blogging meaning in hindi
, ब्लॉग के फायदे (benefits of blogging), blog kaise banaye, तो चलिए अब हम जानेगें कि ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए (blog se paise kaise kamaye)
हमने आपको बताया है की ब्लॉग बनाकर लोग हजारों-लाखों रुपये हर महीनें कमा रहे हैं, आप भी कमा सकते हैं लेकिन इसमे समय और मेहनत लगती है।
केवल ब्लॉग बनाने से ही पैसे नहीं आते आपको 2 मख्य तरीके पता होने चाहिए ब्लॉग से पैसे बनाने के लिए, तो चलिए बात करते हैं उन 2 मुख्य तरीकों की।

Google Adsense

गूगल एडसेंस भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में सबसे उपयोगी है, और यह ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे आसान औऱ जबरदस्त तरीका हैं।
यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफ़िक आता है तो आपको अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के विज्ञापन को लगाना हैं और विज्ञापन डालने के लिए गूगल आपको भुगतान करेगा।
लेकिन विज्ञापन लगाने के लिए पहले Google Adsense Approval प्राप्त करना होता है। Approval के बाद आपको गूगल की तरफ़ से विज्ञापन लगाने की मंजूरी मिलती है और उनके द्वारा दिये गए विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगाकर आप पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing

शायद आप नहीं जानते होंगे कि Affiliate Marketing की मदद से आप गूगल एडसेंस से कई गुना अधिक पैसे कमा सकते हैं औऱ ज्यादातर ब्लॉगर द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए इसका ही इस्तेमाल किया जाता है।
Affiliate Marketing के लिए हज़ारों प्लेटफॉर्म मार्किट में उपलब्ध है। जैसे amazon, फ्लिपकार्ट, Clickbank, Semrush आदि।
Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में सबसे तेज़ और आसान तरीका है। यह एक दुकान चलाने के समान है। इसमें आप अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन रिटेलर्स के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ते हैं और अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट पर प्रमोट करके पैसा कमाते हैं।
अगर आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े हुए होते हैं तो आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको एक एफिलिएट लिंक मिलता है, लिंक अपने ब्लॉग में लगाना होता है।
अब जैसे जैसे आपके ब्लॉग के उस लिंक पर कोई क्लिक करके वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है।
 
 

Conclusion – Blog Meaning in Hindi

दोस्तों अब आपके सवाल blog meaning in hindi, blogger और blooging meaning in hindi, benefits of blogging, blog kaise banaye और blog se paise kaise kamaye का जवाब आपको मिल गया होगा।
मुझे विश्वास है की आपको हमारा लेख blog meaning in hindi पसंद आया होगा। हम ऐसे ही पोस्ट आगे भी लिखते रहेंगे, तो कृपया करके हमारा पेज बुकमार्क कर लीजियेगा और इस लेख blog meaning in hindi को सोशल मीडिया जैसे whatsapp, facebook, twitter आदि पर शेयर जरूर कीजिएगा।
हमे कमेंट में लिखके बताएं, आपको हमारा लेख blog meaning in hindi कैसा लगा।
धन्यवाद

1 thought on “Blog Kya Hai | Blog Kaise Banaye | Blog Meaning in Hindi”

Leave a Comment