Google Adsense Kya Hai | Kaise Kaam Karta Hai | Account Kaise Banaye

google adsense, how to make money google adsense, how to use google adsense, what is google adsense hindi, adsense in hindi, adsense kya hai, google adsense kya hai, google adsense in hindi, google adsense kaise kaam karta hai, google adsense se paise kaise kamaye, how to create adsense account in hindi
दोस्तों hindimejio.com में आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे Google Adsense के बारे में।
दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाते हैं या कमाने की सोच रहे हैं तो आप जरूर Google Adsense के बारे में जानते होंगे या सुना होगा या जानना चाहते होंगे।
अगर आपका भी यह सवाल है की Google Adsense Kya Hai, Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai, Google Adsense Account Kaise Banaye आदि तो आज हम आपको Google Adsense की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे, जिससे आपको कहीं और जाने की जरुरत महसूस नहीं होगी। (All about Google Adsense in hindi)
आपके लिए यह भी जानना जरुरी है कि जितने भी Youtuber और blogger है वे सब online earn money करने के लिए Google Adsense का ही इस्तेमाल करते है। क्योंकि यह एक trustable और ज्यादा पैसे कमाने का सबसे बढ़िया platform है।
और इसी की मदद से लाखों ब्लॉगर, यूटूबेर बहुत अच्छी कमाई कर भी रहें हैं। अब कमाई तो कर रहें है लेकिन इसके लिए उनको बहुत ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ती है।
तो आप जानना चाहोगे कि ये Google Adsense Kya Hai? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि Google Adsense Kya Hai? What is google adsense in Hindi.

Google Adsense Kya Hai

Adsense गूगल की ही एक सर्विस है जो कि एक विज्ञापन (advertisement) का एक platform है। Google ads को website, youtube और blog आदि पर दिखाता है जिससे वह अपने advertiser के product और services का promotion कर सके।
आपने देखा होगा किसी वेबसाइट, ब्लॉग के बीच में गूगल एड्स या यूट्यूब वीडियो के बीच में एड्स आ जाते हैं और जब इन एड्स पर कोई क्लिक करता है तब वेबसाइट, ब्लॉग, यूटूबेर Owners की कमाई होती है।
अब advertiser के ads दिखाने के लिए google कुछ amount लेता है और उस amount का 32% approx google खुद रख लेता है बाकी का 68% approx publisher यानि जिनकी website हो या जिनका youtube channel हो जिसमे google ads दिखता है उनका मिलता है और publishers की earning होती है।
सरल भाषा में, अगर advertiser ने गूगल को अपने Ads Show करवाने के लिए 100 रुपये दिए है, और जब कोई विजिटर आपकी साइट पर आकर उस Ads पर क्लिक करता है तो गूगल आपको 100 रुपए में से 68% देगा और बाकी का 32% गूगल अपने पास रख लेगा, गूगल एडसेंस इसी तरीके से कार्य करता है।
जब आपके ब्लॉग या youtube पर लोग visit करते है और जब आपके visiter उन ads पर click करते है तो आपकी earning होती है। मतलब जितने ज्यादा विजिटर उतनी ज्यादा earning. ये ads कई प्रकार के होते हैं जैसे text, image, video आदि।
Google Adsense आपकी वेबसाइट या यूट्यूब वीडियोस में आपके टॉपिक (Niche) के हिसाब से विज्ञापन दिखाता है, अगर आप फैशन आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग पर डालते हैं तो google adsense फैशन का विज्ञापन आपके प्लेटफॉर्म पर दिखायेगा और अगर आपका टॉपिक टेक्नोलॉजी से जुड़ा है तो एडसेंस भी टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ही विज्ञापन दिखाता है।
मतलब advertiser और publisher दोनों को एक टारगेट ऑडियंस मिल जाती है google adsense की मदद से। जिससे दोनों का फायदा होता है।
दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि हर साल, Google अपने pulishers को $10 बिलियन से अधिक का भुगतान करता है।
अब आप समझ गए होंगे कि यदि आपके पास कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है तो आप भी google adsense की मदद से पैसा कमा सकते हैं।
सरल शब्दों में यह आपकी वेबसाइट, ब्लॉग,  youtube पर एड्स को दिखाता है और उससे होने वाली Earning का 68% Aprox आपको शेयर कर देता है।
जब आप जान गए की Google Adsense Kya Hai, तो अब बात आती है की Google Adsense Account Kaise Banaye? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि Google Adsense के लिए कैसे अप्लाई करें।

Google Adsense Account Kaise Banaye

दोस्तों हमने जाना कि Google Adsense kya hai, और अब जानेंगे कि Google Adsense Account Kaise Banaye
अपने website से पैसे कमाने के लिये आपके पास एक monetize adsense account होना चाहिए , google adsense account बनाने के लिए सबसे पहले Google Adsense account को google में search करे और इसके बाद इसमे लॉगिन करके इसके आगे के step को follow करें।
Account बनाने के लिए आपको अपनी साइट का url, language, आपकी email id और personal information देनी होती है जैसे आपका नाम, address, contact no, account details आदि।
सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको बस apply करना होता है अब आगे का काम google adsense की team का होता है।
Adsense की team आपकी साइट check करती है और कुछ जरुरी फॉर्मेलिटी पूरी करती है, सब कुछ सही रहने पर आपके email id पर मेल करके confirm करेगी, email आने में 2-3 दिन लग सकता है।
लेकिन ध्यान रहे कि Apply करने से पहले जरुरी है कि आपके Blog या Website पर अच्छा खासा Traffic होना चाहिये।यानी कम से कम 3,000 तक का Traffic जरुरी है, साथ ही आपके Content की Quality भी काफी अच्छी होनी चाहिये।
आपकी Site का Layout, Authority आदि सब अच्छी तरह से गूगल के नियम के हिसाब से होने चाहिए। क्यूंकि Adsense की team यही सब चेक करती है।

Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai

यह जानने के बाद कि Google Adsense Kya Hai और Google Adsense Account Kaise Banaye, अब हम  बताते हैं कि Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai.
दोस्तों Google Adsense बहुत बड़ा advertisement Network है। इसलिए किसी भी advertiser को अपने Product की जानकारी को लोगो तक पहुचाने के लिए वह google को पैसे देते हैं। ताकि गूगल उस products या servies का online प्रचार कर सके।
अब Google adsense उस producst या services को उन्ही website,blog, youtube पर दिखता है जहा पर उस products या  Service से जुड़े visitors visit करते हैं (मतलब target audiance).
जब visiter उन ads को देखते है और उन पर क्लिक करते है तो google उन publishers (blog या youtube channel owners) को commission देता है। जोकि उस advertiser के पूरे amount का 62 Precent approx होता है। और इस तरह google adsense से blogger, youtubers online पैसे कमाते है।
लेकिन यह Earning, CPC (Cost Per Click) पर Depend करती है, जो हमेशा बदलती रहती है। क्यूंकि CPC कई Factors पर निर्भर करती है। जैसे यह cpc Blog के टॉपिक (Niche) के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है।
जैसे Health, Finance आदि Topics पर High CPC मिलता है, Entertainment me Low CPC, Technology me Average CPC मिलता है।
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai.

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

Google Adsense से पैसे कमाने के दो सबसे अच्छे तरीके हैं, Blogging और Youtube
1. Blogging – अगर आपके पास अपनी वेबसाइट है जिसमे आप ब्लॉग लिखते हैं और उस पर गूगल ऐडसेंस का approval भी है तो आप अपनी साइट में अच्छा traffic लाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अब अच्छा या ज्यादा traffic कैसे आएगा यह तो आप पे निर्भर करता है। मतलब सबसे पहले आप अपने वेबसाइट ब्लॉग में quality कंटेंट लिखें तथा अपने ब्लॉग में अधिक से अधिक विजिटर्स लाने की कोशिश करें इसके लिए आप अपनी वेबसाइट में seo जरूर करें, SEO organic traffic दिलाने में बहुत मदद करता है।
इसके अलावा आप सोशल मीडिया फेसबुक, व्हट्सऐप्प आदि के माध्यम से भी ऑडियंस को अपनी साइट पर ला सकते हैं। दोस्तों जितना अधिक ट्रैफिक होगा उतने अधिक आपके पैसे कमाने की chances बढ़ जाएगा क्योंकि गूगल ऐडसेंस में पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है।
2. Youtube – यदि आपका यूट्यूब चैनल है उसमें 1000 subscriber तथा 4000 घंटे का watch टाइम पूरा हो जाता है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल adsense  में अप्रूवल के लिए भेज सकते हैं।
आपने देखा होगा यूट्यूब पर वीडियो के शुरुवात, बीच में और आखिर में जो ads दिखाई देते हैं, वह गूगल adsense द्वारा ही दिखाए जाते हैं जिससे गूगल तथा यूट्यूब चैनल दोनों की कमाई होती है। आज दुनिया भर में कई सारे youtubers यूट्यूब के जरिए अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं।

Google Adsense पैसे कब देता है

तो दोस्तों जब आप google adsense से पैसे कमाना शुरू कर देते हैं तब आप सोचते होंगे की आपको अब payment कैसे और कब मिलेगी।
जब आपके adsense में 100 डॉलर हो जाते हैं तब adsense महीने की 21 को तारीख आपके पास पैसे भेजता है।
सरल भाषा में मान लीजिए कि आप मई में $100 या उससे अधिक आय अर्जित करते है। तो 2/3 जून तक, आपकी  मई माह की कुल आय आपके adsense अकाउंट में payment के लिए चली जाएगी। फिर आपको 21 जून या उसके आसपास वह आपको भेज दी जाएगी।

Google Adsense से payment कैसे आती है ?

गूगल से पैसे लेने का सबसे कारगर माध्यम है cheque. आपको हर महीने की 21 से 24 तारीक के बीच में cheque मिल जाया करेगा लेकिन शर्त वही है कि पहले $ 100 की न्यूनतम सीमा की आवश्यकता होनी चाहिए।
जब आपके google adsense account में 100 dollar हो जाते है तो google की तऱफ से एक letter आपके दिये गए address पर भेजा जाता है। जिसमे आपको PIN code दिया जाता है जिसे google को पता लग जाता है कि वह आपका ही account है।

Google Adsense Account बनाने के पैसे लगते है ?

नहीं, Google adsense account बनाने के लिए आपको पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। जिस प्रकार आप फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर मुफ्त में अकाउंट बनाते है उसी प्रकार से यहाँ भी अकाउंट बना सकते हैं बस आपके पास एक blog, website या यूट्यूब channel का होना जरूरी है।

Adsense से जुड़े कुछ शब्द जिनका आपको पता होना चाहिए

  • Impression: जब कोई किसी ads को अगर देखता है तो उसे impression कहा जाता है।
  • Ad Click: किसी ads पर अगर कोई click करता है तो उसे ad click कहते हैं।
  • CPC (Click Per Cost): किसी ads पर एक click पर मिलने वाली रकम को CPC कहते हैं।
  • RPM (Revenue Per Mine): आपके blog पर आने वाले 1000 views पर आपको मिलने वाली रकम को RPM से दर्शाया जाता है।
  • CTR% (Click Through Rate): Number Of Clicks*100/Number Of Page Views मतलब व्यूज तो 100 आये लेकिन क्लिक 4 ही हुए तो CTR हुआ 4%.

Conclusion

दोस्तों अब आपके सवाल Google Adsense Kya Hai, Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai, Google Adsense Account Kaise Banaye, Google Adsense से पैसे कमाने के तरीके, all about google Adsense in hindi का जवाब शायद आपको मिल गया होगा।
मुझे विश्वास है की आपको हमारा लेख Google Adsense Kya Hai पसंद आया होगा। हम ऐसे ही पोस्ट आगे भी लिखते रहेंगे, तो कृपया करके हमारा पेज बुकमार्क कर लीजियेगा और हमे कमेंट में लिखके बताएं आपको हमारा लेख Google Adsense Kya Hai कैसा लगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे। आपको हमारे इस पोस्ट Google Adsense Kya Hai से कुछ सीखने की मिला है तो कृपा करके इस पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे whats app, Facebook, twitter आदि पर शेयर जरूर कीजिएगा।
धन्यवाद

3 thoughts on “Google Adsense Kya Hai | Kaise Kaam Karta Hai | Account Kaise Banaye”

Leave a Comment